मप्र में उद्योगों को रिझाने के लिए कवायद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:57 PM IST

मध्य प्रदेश में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार 100 दिनों की एक मुहिम शुरू करने की योजना बना रही है।


इस योजना के  जरिए राज्य सरकार खासतौ पर छोटे और मझोले उद्योगों को राज्य में लाने की कोशिश करेगी। इस मुहिम के बाद निवेश क रने वाले उद्यमियो को निवेश करने में आसानी होगी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘इस योजना के तहत छोटे उद्योगों को राज्य में स्थापित करने की समय सीमा एक साल से बढ़ाकर दो साल की जाएगी। यह फेरबदल भूमि अधिग्रहण और बिल्डिंग प्रबंधन के लिए किया जाएगा।’

First Published : January 23, 2009 | 8:47 PM IST