लगातार सूखे और जल संकट का सामना कर रहे बुंदेलखंड के किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त नलकूप कनेक्शन देने का ऐलान किया है।
बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों में मुफ्त निजी नलकूपों को बिजली कनेक्शन देने के लिए मायावती सरकार ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन को 52.54 करोड़ रुपये दिए हैं।राज्य सरकार द्वारा जारी की गई राशि से पॉवर कारपोरेशन प्रदेश के सात जिलों झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर में किसानों को निजी नलकूप लगाने के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन देगा।
प्रदेश के राहत आयुक्त जी के टंडन के मुताबिक किसानों को नलकूप के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए यह शर्त रखी गई है कि उसे पीने का पानी निशुल्क उपलब्ध कराना होगा। टंडन के मुताबिक यह प्रदेश सरकार की बुंदेलखंड के किसानों को सौगान है। इससे किसानों के खेतों पर भरपूर पानी पहुंच सकेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए 52.54 करोड़ रुपये में से पॉवर कॉरपोरेशन 25.37 करोड़ रुपये लाइन बिछाने और बाकी 27.18 करोड़ रुपये ट्रांसफार्मर लगाने में खर्च करेगा। उपलब्ध कराए गए रुपये में सबसे ज्यादा 16.11 करोड़ रुपये हमीरपुर जनपद के हिस्से में जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा इस साल धान और मक्के की खेती का सीजन आने से पहले ज्यादा नलकूप स्थापित करने की है। हालांकि, समूचे बुंदेलखंड में भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। इसलिए सरकारी एजेंसियों के लिए नलकूप लगाने का काम काफी सिरदर्द भरा साबित होगा। बुंदेलखंड पिछले 7 वर्षो से सूखे की चपेट में है और बीते साल यहां औसत से 60 फीसदी कम बारिश हुई थी।