जहां एक ओर पूरा विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में है, वहीं भारत की रियल एस्टेट कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आकर्षक उपहारों की झड़ी लगा रही है।
यूनिटेक दिल्ली और एनसीआर में प्रॉपर्टी की बुकिंग करने वाले उपभोक्ता को मुफ्त में एलसीडी टीवी का ऑफर दे रही है। टयूलिप ने भी एनसीआर में उपभोक्ताओं द्वारा प्रॉपर्टी की बुकिंग कराने पर 1.25 लाख रुपये का सॉलिटेयर मुफ्त में देने का ऑफर दिया है।
जेपी ग्रीन्स ने नोएडा में 3 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की प्रॉपर्टी की खरीदारी पर एक लग्जरी कार का ऑफर दिया है। वैसे ये सारे ऑफर खास उत्पादों पर दिए जा रहे हैं। इस तरह इन रियल एस्टेट कंपनियों ने उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए इस त्योहारी मौसम में बेहतरीन उपहारों की पेशकश की है।
डेवलपर्स का मानना है कि अभी प्रॉपर्टी में निवेश करने का सबसे उपयुक्त समय है।आर्थिक मंदी की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में बेतहाशा गिरावट आई है। जेपी ग्रुप के मोटानी गोस्वामी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अगर आप लंबे समय के निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो अभी इसके लिए सबसे उपयुक्त समय है, क्योंकि अभी प्रॉपर्टी की कीमतें कम हो गई हैं।’
एसोटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव श्रीवास्तव ने कहा, ‘अपने देश में अभी भी अनुमानित तौर पर 2.5 करोड़ आवासीय इकाइयां बननी है। रियल एस्टेट क्षेत्र में अपार संभावनाएं अभी भी मौजूद है। न सिर्फ मेट्रो शहरों बल्कि छोटे शहरों में भी रियल एस्टेट अपने पैर पसार रहा है।’
बहुत सारे उपभोक्ता इस समय रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश करने को उत्सुक भी हैं। वे अपने रहने के लिए नहीं, बल्कि निवेश के ख्याल से प्रॉपर्टी खरीदने में पैसा लगा रहे हैं। प्रॉपर्टी विश्लेषकों का मानना है कि पिछले छह महीने में मेट्रो शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट आई है।