बिहार में फाइबरवाला सीमेंट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:05 AM IST

फाइबर शक्ति सीमेंट लिमिटेड ने बिहार के बाजार में फाइबरयुक्त सीमेंट लांच करने का निर्णय लिया है। 25 मई से फाइबर शक्ति सीमेंट राज्य के उपभोक्ता बाजार में उपलब्ध होने जा रहा है।


कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रदीप भारती ने बताया कि वैसे लगभग पांच सालों से सीमेंट में अलग से फाइबर का उपयोग कर बड़े-बड़े भवनों का निर्माण हो रहा है, लेकिन इस मद में प्रति बोरी सीमेंट के लिए उपभोक्ताओं को 30 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि उपभोक्ताओं को बाजार में उपलब्ध ए ग्रेड के सीमेंट की कीमत के समान ही कंपनी का फाइबरयुक्त सीमेंट उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। प्रदीप भारती ने कहा कि देश में पहली बार फाइबरयुक्त सीमेंट लांच किया जा रहा है। सीमेंट में फाइबर के होने से यह कंक्रीट को बांधे रखने की क्षमता को बढ़ाता है।

First Published : May 23, 2008 | 10:46 PM IST