फिल्म सिटी परियोजना ठंडे बस्ते में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:42 AM IST

मंदी से जूझ रहे पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड ने चंडीगढ़ के समीप सारंगपुर में 800 करोड़ रुपये की लागत वाली मल्टीमीडिया सेंटर और फिल्म सिटी परियोजना से हाथ खींचने का फैसला किया है।
परियोजना का प्रस्ताव चंडीगढ़ में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से तैयार किया गया था। प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना से जुड़े चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने इस परियोजना से बाहर होने के लिए आवेदन किया है।
साथ ही इस परियोजना के लिए जमा की गई करीब 47.75 करोड़ रुपये को ब्याज सहित वापस करने की मांग की है। हालांकि इस बारे में पार्श्वनाथ की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
केंद्रशासित चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने इसलिए परियोजना से बाहर होने का निर्णय लिया, क्योंकि प्रस्तावित स्थल के पास से गुजर रहे दो पावर लाइनों (पीएसईबी अधिकार क्षेत्र वाली पावर लाइन) को अब तक नहीं हटाया जा सका है। दरअसल, यह दो राज्यों के बीच का मामला है, इसलिए डेवलपर्स ने परियोजना से हाथ खींचने का निर्णय लिया।
उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना के तहत फिल्म स्टूडियो, मल्टीमीडिया पार्क, मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट सेंटर और मल्टीमीडिया कॉलेज और शोध केंद्र स्थापित किया जाना है।
स्टूडियो पूरी तरह से डिजिटल होगा, जिसमें हाईटेक एनिमेशन, डिजिटल फिल्म और हाईटेक गेमिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 1 मार्च, 2007 को काफी विवाद के बाद पार्श्वनाथ डेवलपर्स को सौंपा गया था।
सरकार और डेवलपर्स के बीच समझौता होने के बाद कंपनी की ओर से पार्श्वनाथ फिल्म सिटी लिमिटेड का गठन किया गया था। इसके लिए डेवलपर्स की ओर से सरकार को 47.75 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया था, जबकि शेष राशि 90 दिन के अंदर देने की बात कही गई थी।
उस वक्त पार्श्वनाथ ने 36 महीनों के अंदर फिल्म सिटी को विकसित करने पर सहमति जताई थी। परियोजना की बोली में पार्श्वनाथ ने बाजी मार तो ली, लेकिन इसमें असफल रहे अन्य बोलीकर्ता-मेसर्स केआरबीएल लिमिटेड की ओर से इसे अदालत में चुनौती दी गई। हालांकि 2007 के अंत में उसने इस मामले को वापस ले लिया था।
-चंडीगढ़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना से पार्श्वनाथ ने खींचा हाथ
-पार्श्वनाथ ने परियोजना से हटने और जमा की गई रकम ब्याज सहित वापस करने को कहा
-फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया जाना था फिल्म सिटी
-परियोजना की लागत है 800 करोड़ रुपये

First Published : December 22, 2008 | 3:50 PM IST