कांग्रेस प्रचार में युवाओं पर ध्यान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:30 AM IST

कांग्रेस एक बार फिर से वही दांव खेलना चाह रही है जिसके दम पर उसने 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।
उस दौरान ‘आम आदमी’ अभियान कांग्रेस के लिए काम कर गया था और इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने 2009 में अपने चुनाव अभियान में युवाओं पर खास ध्यान दिया है। इंटरनेट और टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले चुनाव प्रचार में युवाओं को केंद्र में रखा गया है।
पार्टी अपने दो नए विज्ञापनों के जरिए युवाओं को यह समझाने में जुटी हुई है कि उसी ने युवाओं को अपनी आवाज उठाने का मौका दिया और उनकी बात को पार्टी ने गंभीरता से सुना भी है। इस युवा केंद्रित विज्ञापन और डिजिटल चुनाव अभियान को इगनाइट डिजिटल सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन किया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल हेगडे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भारत के विकास में युवाओं के योगदान को ध्यान में रखते हुए ही कांग्रेस ने इस विज्ञापन को तैयार करवाया है।

First Published : April 28, 2009 | 9:49 AM IST