मप्र में 11,427 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:58 AM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में 11,427 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 45 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाले पांच नये मार्ग शामिल हैं। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से तथा विभिन्न केंद्रीय और प्रदेश स्तर के मंत्रियों ने अलग-अलग जगह से शिरकत की।
नये मार्गों मे उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय मार्ग (132 किमी), सागरटोला-कबीर चबूतरा मार्ग (45 किमी), बुदनी-रेहटी-नसरुल्लागंज मार्ग (43 किमी), इंदौर-सनावद-बारेगांव मार्ग (136 किमी) और बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला मार्ग (174 किमी) शामिल हैं।
इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत 358 किमी लंबे चंबल अटल  प्रोग्रेस वे के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को जल्द मंजूरी दी जाएगी। इस मार्ग का 309 किमी हिस्सा मध्य प्रदेश में, जबकि 17 किमी उत्तर प्रदेश और 32 किमी राजस्थान में होगा। उन्होंने दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर का भी जिक्र किया। एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस कॉरिडोर का 244 किमी हिस्सा मध्य प्रदेश में होगा। इसके निर्माण के बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी।

First Published : August 26, 2020 | 12:35 AM IST