लघु जलविद्युत परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) उत्तराखंड में चार नई जलविद्युत इकाइयां लगाने जा रही है।
इन परियोजनाओं के जरिए 29 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इन परियोजनाओं के विकास के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) निगम को 194 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी।
इनमें 4 मेगावाट की कालीगंगा, 6 मेगावाट की कालीगंगा-2, 10 मेगावाट की मद्महेश्वर और 9 मेगावाट की कालीगाड़ जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं। राज्य सरकार ने राज्य में 25,000 मेगावाट की ऊर्जा क्षमता की पहचान की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एडीबी के साथ हुए समझौते के मुताबिक विद्युत निगम को कुल 30 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिनमें से 4.5 करोड़ डॉलर राशि इन चार परियोजनाओं के विकास पर खर्च की जाएगी। बाकी की रकम का इस्तेमाल राज्य में बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क को बेहतर बनाने में किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि राज्य को विशिष्ट श्रेणी के तहत रखकर सहायता मुहैया कराई जा रही है और यही कारण है कि इसे 90 फीसदी रकम अनुदान के तौर पर दी जा रही है।