पिछड़ी जनजाति वाले इलाकें बस्तर के किसान खेती के लिए कस्तूरबा बांध से अगले पांच वर्षो तक निशुल्क पानी ले सकेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि इस बांध से निशुल्क पानी देने के सरकारी निर्णय के चलते इस इलाके के लगभग 16 हजार किसानों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। यह बांध बस्तर के विभागीय कार्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बांध की परियोजना को पूरा करने में सरकार को 28 वर्षो का लंबा समय लगा है।
इस परियोजना को मंजूरी जनवरी 1980 को केन्द्रीय जलआयोग द्वारा की गई थी। इसके बाद परियोजना की रुपरेखा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मई 1980 में बनाई गई थी। इन परियोजना में आने वाला व्यय 6 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 100 रुपये हो गया है।
परियोजना की शुरुआत करते समय रमन सिंह ने बताया कि एक के बाद एक आने वाले अवरोधों के कारण एक समय तो यह परियोजना बंद होने के कगार पर ही आ गई थी। लेकिन राज्य सरकार के प्रयास से इसे दस महीनें के रिकार्ड समय में पूरा किया।