कृषि कारोबार के लिए तैयार है घड़ी इंडस्ट्रीज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:04 AM IST

कानपुर स्थित घड़ी इंडस्ट्रीज कृषि क्षेत्र में कारोबार का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी ज्यादा पैदावार वाले उन्नतशील बीजों की खेती करेगी।


कंपनी ने उन्नतशील बीजों के शोध और विकास के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित करने का फैसला किया है और जल्द ही उसके उत्पाद बाजार में होंगे। घड़ी इंडस्ट्रीज को डिटरजेंट उत्पादों के लिए जाना जाता है।

कंपनी के कृषि प्रभाग के सलाहकार एस ए खान ने बताया कि ‘हम एक कृषि मॉडल पर काम कर रहे हैं और सबसे पहले हम उन्नत बीज तैयार करने के लिए प्रयोगशाला में परीक्षण करेंगे, उसके बाद खेतों में इन बीजों के परिणाम देखे जाएंगे।’ इस पहल के लिए कंपनी ने कानपुर देहात के 25 गांवों का चयन किया है और अगले तीन महीनों के दौरान परियोजना को शुरू कर दिया जाएगा।

खान ने कहा कि ‘हम एनजीओ के लिए उपयुक्त मॉडल पर विचार कर रहे हैं और जो शोध तथा विकास में हमारी मदद कर सके। बीजों के अलावा हम खेतों के लिए जैविक खाद करना भी चाहते हैं। यह सब किसानों को बेहतर गुणवत्ता और अच्छा मुनाफा दिलाने के लिए किया जाएगा।’

प्रयोगशाला की स्थापना और पायलेट परीक्षण के लिए कंपनी शुरूआत में 1 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी उन किसानों को मदद देगी जो गाय और भैंस जैसे पशुओं को पालना चाहते हैं और डेयरी तथा पोल्ट्री फार्मिंग जैसे कारोबार को शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि ‘हम किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इससे उनकी आय बढ़ेगी। इतना ही नहीं, हम वैश्विक तापवृद्धि के मसले पर भी काम करना चाहते हैं।’ कंपनी तकनीकी और वित्तीय मदद के लिए यस बैंक के साथ बातचीत कर रही है।

First Published : July 4, 2008 | 9:16 PM IST