डाकघरों में भी मिलेगा अब सोने का सिक्का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:04 AM IST

भारतीय डाक विभाग ने अपने डाकघरों से 24 कैरेट सोने के सिक्कों की बिक्री की घोषणा की है। शुरुआत में डाक विभाग प्रयोग के रूप में दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात के 100 भारतीय डाक आउटलेटों में सोने के सिक्के उपलब्ध कराएगा।


डाकघरों में सोने के सिक्के उपलब्ध कराने की पहल विश्व स्वर्ण परिषद और रिलायंस मनी के सहयोग से शुरू की जा रही है। भारतीय डाकघरों में आधे ग्राम, 1 ग्राम, 5 ग्राम और 8 ग्राम के सोने के सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सिक्कों की कीमत बाजार में मौजूद सोने की कीमत के आधार पर होगी।

मालूम हो कि इस परियोजना के दूसरे चरण के तहत सोने के सिक्के को इंडियन पोस्ट के लोगो के साथ बेचा जाएगा। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि डाकघरों में सोने के सिक्के की बिक्री भारतीय डाक विभाग की उन पायलट परियोजनाओं में से एक है, जिसे विभाग आने वाले दिनों में शुरू करेगी।

First Published : October 15, 2008 | 10:20 PM IST