राज्य सरकार अपनी पांच प्रॉपर्टीज को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रही है।
इनमें वर्ल्ड हैरिटेज साइट खजुराहो के पास स्थित होटल राहिल भी शामिल है, जिसका संचालन मध्यप्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीटीडीसी) कर रही है। इसके साथ ही हीरा खनन के लिए मशहूर पन्ना के लक्ष्मीपुर पैलेस को भी बेचने का इरादा है।
इसके अलावा, तीन अन्य संपत्तियां हैं, जिन्हें अभी प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन एंड क्लियरेंस बोर्ड (पीआईसीबी) से अनुमति मिलनी बाकी है। होटल राहिल की पेशकश कीमत (फ्लोर प्राइस) 6.23 करोड़ रुपये रखी गई है। 11 जून को होने वाली पीआईसीबी की बैठक में निविदाओं को शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
तीन अन्य संपत्तियों में एक पश्चिम भोपाल के चंदनपुरा गांव में 16.02 एकड़ जमीन है, जबकि दो अन्य शिवपुरी जिले में हाईवे के पास करेरा गांव में और पन्ना जिले के सकारिया गांव में है। राज्य सरकार ने सभी संपत्तियों को 90 साल की लीज पर देने की योजना बनाई है।