कोलकाता मेट्रो के विस्तार को हरी झंडी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 5:05 AM IST

कोलकाता स्थित देश की पहली भूमिगत मेट्रो रेल जल्दी ही अपने पंख फैलाने वाली है।


रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कोलकाता मेट्रो की 7 किलोमीटर लंबी विस्तार लिंक योजना में अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई है। प्रस्तावित लिंक से मेट्रो रेल के उत्तरी टर्मिनल स्टेशना दमदम को हुगली नदी के किनारे स्थित दक्षिणेश्वर से जोड़ा जाएगा।

बीते शुक्रवार को रेल भवन में हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में लालू ने रेलवे बोर्ड से इस योजना पर आगे बढ़ने के लिए कहा। बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के सी जेना भी मौजूद थे। जेना परियोजना की व्यवहार्यता अध्ययन के लिए तैयार हो गए हैं।

दक्षिणी हिस्से के विस्तार का काम जारी है और केन्द्रीय कैबिनेट की हाल में हुई बैठक में एक नए पूर्वी-पश्चिमी लाइन की मंजूरी दी गई है। उत्तर में प्रस्तावित विस्तार से पड़ोसी जिलों के कई यात्रियों को फायदा मिलेगा। परियोजना की कुल लागत 526 करोड़ रुपये है और राज्य सरकार पहले ही लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा खुद उठाने की इच्छा जता चुकी है।

रेलवे पर संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष बासुदेव आचार्य ने बताया कि ‘हमें उम्मीद है कि दिसंबर में शुरू हो रहे संसद के आगामी में अनुपूरक बजट के दौरान इस बारे में औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।’ कैबिनेट ने हाल में कोलकाता मेट्रो के पूर्वी पश्चिमी रूट पर पानी के भीतर रेल लिंक को मंजूरी दी है।

First Published : November 25, 2008 | 9:02 PM IST