दिल्ली : मार्च में जीएसटी वसूली 20 फीसदी बढी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:12 AM IST

दिल्ली सरकार ने मार्च महीने में जीएसटी संग्रह में 20 फीसदी वृद्धि दर्ज की। वर्ष 2020—21 के दौरान पहली बार दिल्ली की जीएसटी वसूली में बढोतरी हुई है। मार्च में जीएसटी वसूली में तेज वृद्धि से पिछले वित्त वर्ष जीएसटी वसूली संशोधित अनुमान से अधिक रही। हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा बजट में निर्धारित लक्ष्य और वर्ष 2019—20 की तुलना में जीएसटी संग्रह में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि पिछले साल कोरोना के कारण दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां अन्य राज्यों की तुलना में देर से शुरू हुई और इनमें सुधार भी धीमी गति से हुआ।
दिल्ली सरकार को मार्च में 1,963 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ, जो पिछले साल मार्च महीने में प्राप्त 1,636 करोड़ रूपये से 20 फीसदी अधिक है और यह इस साल फरवरी में प्राप्त जीएसटी संग्रह से भी करीब पांच फीसदी ज्यादा है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च में जीएसटी बढ़ने की वजह नकली बिलों पर नकेल कसना है। साथ ही वित्त वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण भी जीएसटी वसूली में बढोतरी देखी गई। पिछले वित्त वर्ष मार्च के अलावा प्रत्येक महीने जीएसटी वसूली में गिरावट देखी गई, जबकि दिल्ली के पडोसी राज्यों में जीएसटी वसूली बढ रही थी।
मार्च में बढोतरी होने के कारण जीएसटी संग्रह संशोधित अनुमान के आंकडे को पार कर गया। दिल्ली सरकार ने सुस्त जीएसटी वसूली को देखते हुए वर्ष 2020—21 का जीएसटी संग्रह लक्ष्य 23,800 करोड रूपये से संशोधित कर 16,386 करोड़़ रुपये कर दिया था। मार्च में 20 फीसदी वृद्धि से जीएसटी वसूली संशोधित अनुमान को पार कर करीब 17,200 करोड़ रुपये रही। हालांकि यह वर्ष 2019—20 में प्राप्त 19,464 करोड रूपये जीएसटी से कम रही।

First Published : April 6, 2021 | 11:56 PM IST