राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (एनआरईजीएस)को मंगलवार से हरियाणा के 16 और जिलों में लागू कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही यह योजना हरियाणा के सभी जिलों में क्रियान्वित हो जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ग्रामीण विकास विभाग में काम कर रहे मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने बचे हुए 16 जिलों में भी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना को लागू करने का निर्णय लिया हैं।
उन्होंने ने कहा कि शुरुआती दौर में यह योजना महेन्द्रगढ़ और सिरसा में 2 फरवरी 2006 से लागू की गई थी और 1 अप्रैल 2007 से इसे अंबाला और मेवात की सभी ग्राम पंचायतों में लागू कर दिया था। धर्मवीर ने कहा कि योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र में लोगों क ो एक वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गांरटी देकर उनकी जीविका की रक्षा करना है।