अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भी एटीएम और साइबर कैफे जैसी सुविधाएं होगी।
उत्तर-पूर्व रेलवे (एनईआर) के प्रवक्ता ने बताया कि अब यात्री गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाह नगर, सीवान जैसे स्टेशनों में एटीएम मशीन, साइबर कैफे , आरक्षण पता लगाने के लिए टच स्क्रीन मशीन, इलेक्ट्रानिक डिस्पले बोर्ड, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे, मिनरल वाटर टैंक की विश्वस्तरीय सुविधाएं उठा सकेंगे। एनईआर आईआरसीटीसी के साथ मिलकर प्लेटफार्मो पर फूड प्लाजा बनाने की तैयारी कर रहा है।