हिंदुस्तान यूनिलीवर बुंदेलखंड में करेगी 700 करोड़ रुपये का निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:25 PM IST

हिंदुस्तान यूनिलीवर इंडिया (एचयूएल) ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में डिटर्जेंट इकाई की शुरुआत कर दी है। इकाई के लोकार्पण के साथ ही कंपनी ने बुंदेलखंड में 700 करोड़ रुपये के निवेश का भी ऐलान किया। 
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर में बने एचयूएल के इस नए संयंत्र का लोकार्पण करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 700 करोड़ रुपये का निवेश इस क्षेत्र में लाखों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि जिस बुंदेलखंड से कभी निवेशक भागते थे और युवा पलायन करते थे, वहां अब बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं।
इस निर्माण इकाई और वितरण केंद्र का लखनऊ से लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ सेवायोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिलीवर घरेलू प्रयोग की वस्तु बनाने वाली वैश्विक कंपनी है। ऐसे में बुंदेलखंड के किसानों के आय संवर्धन में कंपनी बड़ी भूमिका निभा सकती है। यहां के किसान नवाचार अपनाने वाले हैं। यूनिलीवर इनके सहयोग से अनेक उत्पादों के लिए कच्चा माल प्राप्त कर सकती है।
एचयूएल के मुख्य कार्या​धिकारी और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने बताया कि नई इकाई अत्याधुनिक स्प्रे ड्राइड डिटर्जेंट फैक्टरी है, जहां लोकप्रिय लॉन्ड्री ब्रांड सर्फ एक्सेल सहित प्रमुख यूनिलीवर ब्रांड उत्पादों का निर्माण होगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस फैक्टरी में ऑटोमेटिक स्टोरेज भी हैं और यह एक वितरण केंद्र के रूप में भी काम करेगी। 
मेहता ने कहा कि कंपनी ने यहां स्वचालित वितरण केंद्र स्थापित किया है, जो यूनिलीवर के लिए दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला केंद्र है। सुरक्षित और निर्बाध संचालन के लिए वितरण केंद्र नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस है। उन्होंने बताया कि यूनिलीवर स्थानीय लॉजिस्टिक्स बाजार विकसित करने और प्रदेश में आपूर्तिकर्ता एकीकरण पहल के माध्यम से अपने आपूर्तिकर्ताओं और सहायक कंपनियों की संख्या बढ़ाने पर भी काम कर रही है।

First Published : July 21, 2022 | 4:30 PM IST