उत्तर प्रदेश में बीते एक साल से भी ज्यादा समय से कोविड की रोकथाम के लिए काम कर रही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम-11 को भंग कर दिया गया है। इसकी जगह अब स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों को शामिल करते हुए नई टीम-9 का गठन किया गया है।
शुक्रवार को कोविड-19 के प्रबंधन के लिए बनी टीम-9 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 10 मई तक अवकाश रखा जाए। इस दौरान न केवल कोचिंग संस्थाएं भी बंद रहेंगी बल्कि ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रखी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक के साप्ताहिक कोरोना कफ्र्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इस अवधि में औद्योगिक गतिविधियां यथावत संचालित होती रहें।