हिमाचल में पर्यटकों के लिए ‘घर’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:00 AM IST

वैश्विक आर्थिक संकट के बीच भारतीय पर्यटन क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसे भांपते हुए हिमाचल सरकार ने मंदी को मात देने के लिए एक नई योजना बनाई है।


राज्य सरकार  ने पर्यटकों को लुभाने के लिए इसी साल ‘हिमाचल प्रदेश होम स्टे स्कीम 2008’ की शुरुआत की है। इस योजना के अनुसार राज्य में आने वाले पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों में घर जैसा आरामदायक आवास मुहैया कराया जाएगा।

हिमाचल पर्यटन नागर विमानन के प्रचार अधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि इस स्कीम को प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देना और यहां की प्रथा एवं परंपराओं को समझने में पर्यटकों की मदद करना है। इस स्कीम से राज्य के भीतरी और ग्रामीण क्षेत्रों  में पर्यटन को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

यह योजना राज्य के शहरी क्षेत्रों में भीड़ को संतुलित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के आर्थिक विकास में मददगार होगी। राज्य पर्यटन विभाग ऐसे घरों के मालिकों का पंजीकरण करेगी। इन मालिकों को स्कीम के अंतर्गत निर्देशित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम करना होगा।

मालिक पर्यटकों से उतने ही पैसे लेंगे जितना कि पंजीकरण के समय पर्यटन विभाग मंजूरी देगी। योजना के प्रावधानों के अंतर्गत सभी नई होम स्टे इकाइयां विभिन्न तरह की छूट की भी मांग कर सकती हैं।

First Published : October 31, 2008 | 9:30 PM IST