हुगली नदी परियोजना की शुरुआत अब चुनाव बाद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:26 AM IST

पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में हुगली नदी पर बनने वाली दो परियोजनाओं का काम अब लोकसभा चुनाव के बाद शुरू करने की योजना बना रही है।
राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग सचिव सव्यसाची सेन ने बताया कि राज्य सरकार के पास हुगली नदी पर दो परियोजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव है पर इस पर काम चुनाव के बाद ही शुरू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दो परियोजनाओं पर काम इस साल के अंत तक ही शुरू हो पाने की उम्मीद है।
राज्य सरकार दो बंदरगाह तैयार करने की योजना बना रही है जिसमें एक कोलकाता से 55 किलोमीटर की दूरी पर कुलपी में एक कंटेनर टर्मिनल है और दूसरा हुगली नदी पर गहरे जल में एक बंदरगाह है। सेन ने बताया कि इस मसले पर राज्य के मुख्य सचिव के साथ बैठक की जा चुकी है और चुनाव खत्म होते ही इन परियोजनाओं पर काम शुरू किया जा सकेगा।
पानी के  अंदर बनाया जाने वाला बंदरगाह 21 मीटर गहरा होगा और हल्दिया के पास नयाचार द्वीप में राज्य के पेट्रोकेमिकल हब परियोजना के लिये खाली जहाजों को रखने में सक्षम होगा। इस बंदरगाह को तैयार करने में 5 से 6 साल का समय लगेगा और इस पर करीब 10,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

First Published : April 14, 2009 | 5:53 PM IST