दिवाली में रोशन वाहन बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:43 AM IST

दिवाली के त्योहार ने वाहन बाजार में छायी उदासी को आखिरकार दूर ही कर दिया। कम बिक्री की आस लगाए बैठे वाहन शोरूम के मालिकों को दीपावली ने तोहफा दे दिया है।


खास तो यह रहा कि दोपहिया वाहनों के बाजार में पसरा सन्नाटा भी टूट गया और धनतेरस की रात मोटरसाइकिलों की बिक्री ने भी रिकार्ड तोड़ डाला। लखनऊ शहर में जहां धनतेरस की रात को करीब 70 करोड़ रुपये के वाहन बिके वहीं कानपुर में यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपये को पार कर गया।

मारुति के हाल में बढ़ाए गए दामों ने भी ग्राहकों का हौसला पस्त नही किया और लखनऊ के ज्यादातर शोरूमों पर गाड़ियों के लिए लाइन लग गयी। बिक्री के मामले में एक बार फिर मारुति ने ही सबको पछाड़ा और इस कंपनी की 600 के लगभग गाड़ियां लखनऊ में ही बिक गयीं।

वाहनों की बड़े पैमाने पर सेल को देखते हुए अवकाश के बावजूद  प्रदेश सरकार ने 30 अक्टूबर को भी संभागीय परिवहन कार्यालय को खोले रखने का फैसला किया है।

First Published : October 27, 2008 | 9:06 PM IST