अन्य समाचार

सबसे बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी! HAL को मिला सबसे बड़ा ऑर्डर, सेना को मिलेंगे 156 मेड-इन-इंडिया हेलीकॉप्टर

ANI के अनुसार, 156 हेलीकॉप्टरों को भारतीय सेना (90) और भारतीय वायु सेना के बीच बांटा जाएगा, जो चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल होंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 28, 2025 | 7:59 PM IST

Light Combat Helicopter: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा मंजूर किया, जिसमें 156 मेड-इन-इंडिया लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड की खरीद शामिल है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में लिया गया। यह सौदा 62,000 करोड़ रुपये का है। रक्षा मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष में 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भारत ने अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे की मंजूरी है। ANI से बात करने वाले एक रक्षा अधिकारी ने इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बताया। अधिकारी ने यह भी कहा कि ये हेलीकॉप्टर कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर में HAL के प्लांट्स में बनाए जाएंगे।

रक्षा अधिकारियों के हवाले से ANI ने बताया, “यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा और ये हेलीकॉप्टर कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर में उनके प्लांट्स में बनाए जाएंगे।”

ANI के अनुसार, 156 हेलीकॉप्टरों को भारतीय सेना (90) और भारतीय वायु सेना के बीच बांटा जाएगा, जो चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल होंगे। यह देश में नौकरियां पैदा करने और एयरोस्पेस इकोसिस्टम को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। HAL को पिछले साल जून में 156 हेलीकॉप्टरों के लिए टेंडर मिला था।

प्रचंड के नाम से भी जाना जाने वाला LCH दुनिया का एकमात्र ऐसा हमलावर हेलीकॉप्टर है, जो 5,000 मीटर की ऊंचाई पर लैंड और टेक ऑफ कर सकता है। यह इसे पूर्वी लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में ऑपरेट करने के लिए आदर्श बनाता है। बता दें कि सरकार लगातार मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता पर जोर दे रही है।

First Published : March 28, 2025 | 7:37 PM IST