भारतीय उद्योगपति दुनिया के 48 से अधिक देशों तक अपने उत्पादों को पहुंचाने के लिए तैयार हैं।
भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) प्रमुख बिजनेस पोर्टल अलीबाबा डॉट कॉम के साथ अगले माह के अंत तक सहमति पत्र पर दस्तखत के लिए तैयार है। आईआईए के एक 34 सदस्यीय दल ने वेबसाईट के मालिकों के साथ समझौते की शर्तों पर चर्चा के लिए हाल में चीन का दौरा किया है।
प्रतिनिधिमंडल ने वहां चाइनीज चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए आपसी सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई। आईआईए के अध्यक्ष सुनील वैश्य ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह वेबसाईट 5,000 से अधिक मझोली और बड़ी कंपनियों को वाजिब कीमत में विदेशों में संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए प्लेटफार्म मुहैया कराती है।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के जरिए कानपुर का घड़ी साबुन अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को और आगरा का मैको जूता हांगकांग में खरीदा जा सकेगा। इस पोर्टल के 2.5 करोड़ से अधिक सदस्य 200 से अधिक देशों में फैले हुए हैं। इस समझौते के साथ ही भारतीय उद्योग का इन सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित हो सकेगा। कारोबारी अब अपनी क्षेत्रीय जरुरतों और मांगों के अनुसार भारतीय उद्योगों को ऑनलाईन आर्डर दे सकेंगे।