झारखंड में उद्योगों को जमीन मिलने के आसार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:01 AM IST

झारखंड में उद्योग लगाने के लिए जिन कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे और जमीन अधिग्रहण मसले पर गाड़ी अटकने के कारण अब तक अपनी परियोजनाओं की शुरुआत नहीं कर पाई थीं, अब जल्द ही उन्हें राज्य प्रशासन की ओर से हरी बत्ती मिल सकती है।
कुछ दिन पहले विभिन्न कंपनियों के साथ तीन दिवसीय बैठक आयोजितकी गई। कोलकाता के एक प्रमुख निवेशक जो झारखंड में निवेश की तैयारी में हैं, ने बताया, ‘हाल के वर्षों में इस तरह की यह पहली बैठक है। अब ऐसा लगता है कि आखिरकार बिना किसी राजनीतिक अड़ंगे के परियोजनाओं पर काम शुरू किया जा सकेगा।’
कोलकाता के इस निवेशक ने कहा, ‘इसके साथ ही राज्य सरकार को कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार भी लाना होगा ताकि स्थानीय स्तर पर कोई खतरा न हो।’
नक्सलवाद राज्य के कुछ हिस्सों में एक गंभीर समस्या रहा है और इस तरह कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी असर पड़ा है।  इस बैठक में आर्सेलर मित्तल, जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, जेएसडब्लू स्टील, हिंडाल्को शामिल थीं।

First Published : February 23, 2009 | 9:29 PM IST