अधिक उर्वरकों के इस्तेमाल से मिट्टी की कम होती उत्पादकता को बनाए रखने के लिए कनफेडरेशन ऑफ पोटेटो सीड फार्मर ने मृदा संरक्षण के मार्गदर्शन के वास्ते अमेरिका की एक कंपनी फार्म टेक्नोलॉजी नेटवर्क (एफटीएन) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
कनफेडरेशन के महासचिव जंग बहादुर सिंह संघ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सहमति पत्र के अनुसार एफटीएन मृदा संरक्षण के लिए पंजाब के टमाटर किसानों का मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को मिट्टी की मैपिंग और टेस्टिंग करना सिखाया जाएगा।
इस समझौते के हिसाब से एफटीएन मृदा संतुलन, उर्वरक निवारण, कीमतों को कम करने ,शिक्षा और फसल चक्र अपनाने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इसके अलावा फसलों से तेल जैसे अतिरिक्त उत्पादों के उत्पादन के लिए भी एफटीएन अपनी सेवाएं देगी।
एफटीएन अमेरिका स्थित एक कंपनी है। जो दुनिया भर के 15 देशों और अमेरिका के 26 राज्यों में 40 से ज्यादा फसलों के लिए अपनी सेवाएं देती है। कंपनी विशेष तौर मृदा की टेस्टिंग और फसल की उर्वरता से जुड़े कार्यक्रमों पर ध्यान दे रही है।
कंपनी माइक्रोबायोलॉजी और कृषि अर्थव्यवस्था पर भी काम कर रही है। जंग बहादुर ने बताया कि मिट्टी को उर्वरकों के ज्यादा इस्तेमाल से बचाने के लिए अमेरिका के कृषि वैज्ञानिक पंजाब में किसानों के मार्गदर्शन के लिए आएंगे।