पंजाब में इनोवा की बिक्री 51 फीसदी बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:42 AM IST

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार इनोवा ने पंजाब में अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज की है।


बीते महीने में जहां इनोवा की बिक्री में करीब 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई वहीं प्रवासी भारतीयों के वर्चस्व वाले शहर जालंधर में इनोवा की बिक्री में 64 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कंपनी के मुताबिक पंजाब और खासकर जालंधर में पिछले महीने करीब 265 इनोवा कारों की बिक्री हुई जबकि बीते वर्ष अप्रैल में 176 इनोवा कारें बिकी थीं। शहर में इनोवा की मांग अन्य गाड़ियों के अपेक्षा अधिक है। यह कार अपने अत्याधिक जगह, जबर्दस्त रफ्तार, बेजोड़ प्रदर्शन और अपेक्षाकृत टिकाऊ होने की वजह से ही जालंधर के ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है।

इस साल देश के उत्तरी क्षेत्र में इनोवा कार की बिक्री में 28 फीसदी की वृध्दि दर्ज की गई है। मौजूदा साल में जहां कुल 1,438 इनोवा कारों की बिक्री हुई वहीं बीते साल समान अवधि में 1,122 कारों की बिक्री हुई थी। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि जालंधर में 64 फीसदी, लुधियाना में 53 फीसदी और अमृतसर में 24 फीसदी की वृद्धि दर्र्ज  की गई।

उल्लेखनीय है कि 2005 में टोयोटा की इनोवा कार बाजार में पेश की गई थी और तब से यह कार अपने ग्राहकों को लुभाती आ रही है। इनोवा की बनावट विदेशी बाजार की तर्ज पर है। टीकेएम (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) द्वारा इस कार में जीआई सहित पावर विंडो जैसी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में एक साथ आठ लोग बैठ सकते हैं।

First Published : June 5, 2008 | 12:32 AM IST