बीमा कंपनियों ने किया 500 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:08 AM IST

ताजमहल होटल और ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा 500 करोड़ रुपये दावे का आकलन कर लेने के बाद कल फिर से खुल गये है।


इंश्योरेंस कंपनियों के अनुसार 500 करोड़ में ताज होटल के लिए 400 करोड़ रुपये का दावा और ओबेरॉय ट्राइडेंट के लिए 100 करोड़ रुपये का दावा अनुमानित किया गया है।

इंश्योरेंस कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि होटलों के इन दावों में आंतकी हमले में हुए नुकसान के साथ होटलों के बंद रहने से मुनाफे में हुए नुकसान को भी सम्मिलित किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि यह तो शुरुआती आंकलन है। पुराने ताज होटल में हुए नुकसान का अनुमान लगाने में इंश्योरेंस कंपनियों को अगले चार से छह महीने लग जायेंगे। बीमा कंपनी के एक दूसरे अधिकारी का कहना है कि होटल में हुए नुकसान का अंदाजा लगाना आसान काम नहीं है।

नुकसान के दावों की भरपाई के सर्वेक्षण में हमारे अधिकारी लगे हुए है। पूरा सर्वेक्षण हो जाने के बाद ही दावों को अंतिम तौर पर निर्धारित किया जा सकेगा। आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस ने ताज के लिए 1.5 करोड़ रुपये के दावे को हरी झंडी दे दी है।

कर्मचारियों को कार्पोरेट कवर और समूह दुर्घटना पॉलिसी के तहत शामिल किया गया है। एलआईसी ने ओबेरॉय के कर्मियों के लिए समूह ग्रैच्यूटी स्कीम के तहत 55 लाख रुपये का दावा स्वीकार किया है।

उत्साह बरकरार

फरवरी 2009 तक तैयार हो जाएगा ताजमहल होटल का उत्तरी खंड

फिलहाल ताज होटल में 65 फीसदी बुकिंग

जनवरी से मार्च तक उत्साहजनक बुकिंग की उम्मीद। हालांकि मंदी से पड़ रहा है असर

First Published : December 21, 2008 | 9:29 PM IST