आईपीएल ने डाली खेल उद्योग में जान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:42 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ‘मल्टी बिलियन बेबी’ कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों को ही लुभाया है बल्कि यह लीग क्रिकेट से जुड़े कई उद्यमियों के लिए भी खुशियों की सौगात लेकर आई है।


खेल सामानों को बनाने वाले जालंधर के कारोबारियों का मानना है कि आईपीएल की वजह से क्रिकेट उत्पादों की बिक्री में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिल रहा है और इस लिहाज से यह शहर के खेल उद्योग के लिए सकारात्मक संकेत है। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने अमेरिका के इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की तर्ज पर ही आईपीएल को पेश किया है।


यह भी विदित है कि अमेरिका में ये दोनों खेल न केवल काफी प्रसिध्द हैं बल्कि इन खेलों की वजह से वहां खेल सहायक सामग्रियों की मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सूत्रों ने बताया कि आईपीएल की वजह से खेल उद्योग में बूम आया है। इन दिनों इस उद्योग में मुनाफा देखने को मिल रहा है और साथ ही क्रिकेट बैट बनाने वाले कारोबारियों के चेहरे पर खुशी भी। कारोबारियों ने बताया कि विभिन्न किस्मों के बैट की बिक्री में 300 रुपये तक की वृध्दि हुई है।


रैनसम स्पोर्ट्स पार्टनर अरविंद ने बताया, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल की वजह से घरेलू बाजार में बूम देखने को मिला है। क्रिकेट बैट को उचित दरों पर बेचा जा रहा है, जिससे कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं।’ अरविंद ने यह भी बताया कि आईपीएल की वजह से अन्य उत्पादों की मांग भी बढ़ी है।


बीट ऑल स्पोर्टस के मालिक रमेश कोहली ने बताया कि आईपीएल के शुरू होने की वजह से खेल कारोबार को पंख लग गए हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस कारोबार में और मुनाफा देखने को मिलेगा।

First Published : May 6, 2008 | 10:10 PM IST