चंडीगढ़ प्रशासन ने राजीव गांधी चंडीगढ़ टेक्नोलॉजी पार्क (आरजीसीटीपी) के फेज 1 और 2 में पहले से तैयार (बिल्ट टू साइट) 6 साइटों का आंवटन 7 आईटी कंपनियों को कर दिया है।
इन फेजों में 6 साइटों का आवंटन होने के बाद भी लगभग 10 एकड़ जमीन बच रही है।मुंबई आधारित रोल्टा इंडिया लिमिटेड को इस आईटी पार्क के फेज 2 में एसईजेड श्रेणी की 2.98 एकड़ का आंवटन किया गया है।
इसी तरह यूके आधारित कंपनी डेम्को साल्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 0.90 एकड़, ब्लूमफील्ड आधारित पीसीसी टेक्नोलॉजी ग्रुप को 1.10 एकड़ और चंडीगढ़ आधारित काम्पेक्ट डिस्क इंडिया लिमिटेड को 0.996 एकड़ (एसईजेड श्रेणी में जमीन का आंवटन नहीं हुआ है)जमीन का आंवटन हुआ है।
इसके अलावा अन्य कंपनियों में चंडीगढ़ की मोबेरा सिस्टम, न्यू जर्सी की नैक सिस्टम और 22 शताब्दी की सेंचुरी टेक्नोलॉजी प्रमुख है। इस पार्क के फेज 2 में एसईजेड श्रेणी की (बिल्ट टू साइट) जमीन के आवंटन के लिए लगभग 9 कंपनियो का चयन किया गया था। इन कंपनियों में लुधियाना की रामटेक साफ्टवेयर सालयूशन लिमिटेड को 0.52 एकड़, यूएस आधारित सिलिकॉन वैली सिस्टेक को 0.67 एकड़ प्रमुख कंपनियों में से थी।