देहरादून में होगी आईटी सेज की स्थापना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:43 AM IST

उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की स्थापना करने का फैसला किया है।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सेज की स्थापना सहस्रधारा रोड पर की जाएगी। औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार का उपक्रम उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडकुल) इस रोड पर पहले ही एक आईटी पार्क का विकास कर रहा है।

प्रस्तावित सेज इकाई में आईटी और आईटी आधारित सेवा मुहैया कराने वाली इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। इस प्रस्ताव को वाणिज्य मंत्रालय में सेज मंजूरी बोर्ड के पास भेजा जा चुका है। आईटी पार्क के लिए सिडकुल नोडल एजेंसी होगी। सिडकुल जल्द ही प्रतिष्ठित कंपनियों से अभिरुचि पत्र मंगाएगी।

सूत्रों ने बताया कि शीर्ष इन्फोसिस जैसी शीर्ष बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनियां को आईटी सेज में विकास के लिए न्यौता दिया जा सकता है। आईटी सेज को 14.2 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। भागीदारों की हिस्सेदारी जैसे अन्य मसलों को बाद के चरणों में अंतिम रूप दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि ‘बहुत संभव है कि यह एक संयुक्त उद्यम होगा।’

उन्होंने बताया कि ‘सहस्रधारा आईटी सेज की अंतिम रूपरेखा तैयार करने के लिए हम एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।’ इस बीच पंतनगर में प्रस्तावित आईटी-बीटी पार्क को फिर से शुरू किए जाने की कोशिश तेजी हो गई है। यह पार्क विभिन्न आरोप-प्रत्यारोप के कारण करीब 3 साल से अटका पड़ा है। उन्होंने बताया कि ‘पंतनगर आईटी पार्क में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। देखिए बात कैसे आगे बढ़ती है।’ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य में दो आईटी पार्क की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा था।

उत्तराखंड में प्रस्तावित सेज परियोजनाएं

सेज                                       श्रेणी                                क्षेत्र (हेक्टेयर में)
सहस्रधारा रोड, देहरादून –      आईटीआईटीईएस       –            14 
देहरादून सेज    –                  आईटीआईटीईएस        –          14.2
सितारगंज, उधमसिंह नगर –   बहुउत्पाद                  –           440

First Published : May 30, 2008 | 9:43 PM IST