भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अहमदाबाद- वडोदरा एक्सप्रेसवे के लिए जापानी विशेषज्ञों की मदद ले रही है।
इस एक्सप्रेसवे को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाने के लिए जहाजरानी मंत्रालय, सड़क और राजमार्ग मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक जापानी टीम को नियुक्त किया है।
सूत्रों ने बताया, ‘ इस टीम में जापान के सरकारी अधिकारी और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। यह टीम अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी। यह टीम एनएचएआई को इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से संबंधित सलाह देगी।’
सूत्रों ने बताया कि आने वाले 6-8 महीनों में यह टीम काफी बार गुजरात का दौरा करेगी। एक्सप्रेसवे की कई परियोजनाओं में से गुजरात सरकार ने वडोदरा से मुंबई के इस 400 किलोमीटर लंबे रास्ते को चुना है। राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का यह छठा चरण है।
एनएचएआई के महाप्रबंधक (पर्यावरण) वी के शर्मा ने बताया, ‘2015 तक समाप्त होने वाली इस परियोजना के तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में लगभग 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’