एटा में अगले साल मार्च से शुरू होगी जवाहर तापीय विद्युत परियोजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जवाहरपुर में बन रही 1320 मेगावाट की ताप बिजली घर परियोजना में अगले साल से उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस बिजलीघर की पहली यूनिट से उत्पादन अगले साल मार्च में जबकि दूसरी से उत्पादन जून में शुरु होगा।
CM योगी आदित्यनाथ ने तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया

रविवार को एटा के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया है। जवाहरपुर में 12,300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बिजली घर का काम तेजी से पूरा होने की ओर है। उन्होंने कहा कि इस मेगा बिजलीघर को अगले साल से चालू कर दिया जाएगा जिसमें 660-660 मेगावाट की दो यूनिटों में उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि यहां का बिजलीघर एटा के विकास को एक नई पहचान देगा और यहां के विकास में बड़ी भूमिका का निर्वाहन भी करेगा।
हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

एटा जिला मुख्यालय पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी  ने कहा कि आज मैं यहां पर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण करने आया था क्योंकि कोरोना काल के दौरान एक समय ऐसा लगता था कि यह प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होगा। हालांकि अब इंजीनियरों ने कह दिया है कि मार्च 2023 तक यहां पर पहली यूनिट 660 मेगावॉट के साथ काम शुरू कर देगी। वहीं टूसरी  यूनिट का काम जून 2023 तक पूरा करते हुए विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से देश के अंदर जहां पर भी बिजली की सप्लाई हो वहां पर एटा का नाम जरूर अंकित हो ताकि लोगों के सामने एटा की एक नई पहचान बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि एटा जिले में स्थापित हो रहा ताप बिजली घर हजारों नौजवानों को नौकरी की सुविधा उपलब्ध करायेगा।
CM योगी ने एटा में एक स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर खोलेने का निर्देश दिया  

मुख्यमंत्री  ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से थर्मल पावर प्लांट के आस-पास के गांवों के विद्यालयों को, जिनमें ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य नहीं हुए हैं, CSR की धनराशि से विकसित करते हुए,  उनमें स्मार्ट क्लास की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा। उन्होंने एटा में एक स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर खोलेने के निर्देश दिए जिसके जरिए यहां के पॉलिटेक्निक और आईटीआई (ITI) पास नौजवानों का कौशल विकास कर रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि CSR की धनराशि के बेहतर उपयोग से यहां के नौजवानों को आगे बढ़ने का एक माध्यम मिलेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को एटा दौरे के दौरान यहां के लोगों को 419.75 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने  255 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें से 149 परियोजनाएं लोकार्पण और 106 परियोजनाएं शिलान्यास की हैं। यह परियोजनाएं सड़क, ग्राम्य विकास, नगर विकास, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन विभाग से संबंधित हैं। 

First Published : October 16, 2022 | 8:02 PM IST