जेपेक ने जयपुर में खोला ऑनलाइन गेम पोर्टल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 8:43 PM IST

देश के सबसे बड़े ऑनलाइन गेम पोर्टल जेपेक डिजिटल इंटरटेनमेंट लिमिटेड ने जयपुर में अपने गेमप्लेक्स की शुरुआत की है।


जेपेक गेमप्लेक्स अपनी तरह की पहली हाई ब्रांडबैंड कनेक्टीविटी और संगठित तौर पर शुरु की गई गेम कैफे चेन है। जेपेक द्वारा जयपुर में गेमप्लेक्स की शुरुआत करके देश में गेमप्लेक्स निर्मित करने की अपनी दूसरी दौड़ को शुरु किया है।


जयपुर में स्थित यह गेमप्लेक्स 1200 वर्ग मीटर में निर्मित किया गया है। इस गेमप्लेक्स में 33 लोगों के बैठने की जगह है। लोग यहां मनोंरजन करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन गेम खेल सकते है। इनमें कांउटर स्ट्राइक, एज ऑफ एंपायर, फीफा 07, नीड फॉर स्पीड प्रमुख है। इसके अलावा यह गेमप्लेक्स नवीनतम गेमों को ऑनलाइन खेलने की सुविधा भी देता है।


अभी जेपेक के देश भर में 21 गेमप्लेक्स है। जेपेक ने इस वर्ष के अंत तक अपने गेमप्लेक्सों में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 10,000 करने की योजना भी बनाई है। इसके लिए जेपेक ने फ्रेंचाइजी देने के उद्देश्य से अपने दरवाजे खोल दिये है।


जेपेक गेमप्लेक्स के बिजनेस प्रमुख ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि जयपुर में अपने गेमप्लेक्स की शुरुआत करके हम निश्चित तौर पर बहुत उत्साहित है। हम जयपुर में युवाओं के बीच ऑनलाइन गेमों को बढ़ावा देने के लिए नियमित तौर पर टूर्नामेंट आयोजित करेंगे। ऐसा करके युवाओं के मध्य गेम खेलने का कौशल तो सुधरेगा ही साथ ही साथ वे नकद इनाम को भी जीत सकेंगे।

First Published : April 10, 2008 | 10:28 PM IST