कोलकाता के टैक्सी ड्राइवर लेंगे बुजुर्गों से कम किराया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:42 PM IST

शहर के टैक्सी संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि वे वरिष्ठ नागरिकों के किराये में 10 फीसदी की छूट देंगे।
बंगाल टैक्सी एसोसिएशन, कलकत्ता टैक्सी एसोसिएशन और पश्चिम बंगाल ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा है कि यह निर्णय 10 फरवरी से प्रभावी होगा।
मजेदार बात यह है कि कोलकाता में सबसे अधिक चलने वाले परिवहन माध्यम बसें, ट्राम और मेट्रो रेल में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जबकि टैक्सी की संख्या कम होने के बावजूद बुजुर्गों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि एयरलाइंस और रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराये में छूट दी जाती है।

First Published : February 3, 2009 | 3:15 PM IST