कोरियाई कंपनियों की हरियाणा में बसने की इच्छा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:45 PM IST

कोरिया की दिग्गज कंपनियों ने हरियाणा में अपनी भावी निवेश योजनाओं को देखते हुए गुड़गांव में एक कोरियन औद्योगिक केन्द्र स्थापित करने का इच्छा जताई है।


इस बाबत कोरिया की दिग्गज कंपनियों के एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से राज्य में कोरियाई औद्योगिक केन्द्र को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने की बात कही।


प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वर्ष 2005 के नवंबर माह में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कोरिया की यात्रा की थी और कोरियाई कंपनियों को हरियाणा में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया था। मुख्यमंत्री ने कोरियाई कंपनियों को राज्य सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने की बात भी कही थी। इसी बात को बढ़ाते हुए कोरियाई कंपनियों ने राज्य में कोरियाई औद्योगिक के न्द्र को स्थापित करने का निर्णय लिया है।


राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी कोरियाई कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार द्वारा सहायता देने की बात कही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से राज्य मेंसड़क निर्माण, व्यापारिक पार्क, तकनीकी पार्क और कोरियाई औद्योगिक केन्द्र को स्थापित करने के लिए राज्य से व्यापारिक संधि करने की अपील की।


मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि इसके पहले कोरियाई कंपनियों से राज्य में लगभग 280 करोड़ रुपये के निवेश वाले 36 तकनीकी और वित्तीय गठजोड़ बन चुके है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में आज से तीन वर्ष पहले हरियाणा का देश में 14 वां स्थान था जो अब बढ़ कर पहला हो गया है।


खास बात यह है कि प्रस्तावित कोरियन औद्योगिक के न्द्र में कोरियाई कंपनियों के मुख्यालय होंगे। इस मौके पर पी के चौधरी ने कहा कि जापानियों के लिए हरियाणा निवेश हेतु पहले से ही मनपंसद जगह बन चुका है। राज्य सरकार भी हरियाणा के विकास में कोरियाई कंपनियों के निवेश को प्राप्त करना चाहती है।

First Published : April 17, 2008 | 11:22 PM IST