महाराष्ट्र, केरल में कोविड ने बढ़ाई चिंता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:27 PM IST

देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले सात दिनों से केरल में रोजाना संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले आ रहे हैं।  महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। इन मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए दोनों राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र में मुंबई के साथ छह जिलों-ठाणे, पालघर, रायगड और पुणे में संक्रमण दर बढ़ गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी जिलों को संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच तेज करने के लिए कहा है। सोमवार को ठाणे में नए लोगों के संक्रमित होने की दर बढ़ कर 20 प्रतिशत हो गई, जबकि मुंबई में यह दर 8.8 प्रतिशत रही। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड के 1,881 नए मामले दर्ज किए गए जो एक दिन पहले के मुकाबले 81 प्रतिशत ज्यादा हैं। यह 18 फरवरी के बाद सर्वा​धिक संख्या है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मामला बी.ए.5 स्वरूप का भी है। मंगलवार को मुंबई में कोविड संक्रमण के 1,242 नए मामले  आए।
तैयारी चाक-चौबंद रखने के लिए मुंबई में अस्थायी अस्पताल हरकत में आने लगे हैं और सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों को अपनी तैयारी पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस समय केवल वरिष्ठ नागरिक और पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित लोग ही अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मुंबई में सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 24,601 बिस्तर उपलब्ध हैं जिनमें अभी 1 प्रतिशत से भी कम पर मरीज हैं। मगर सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए शहर के बड़े  स्वास्थ्य ठिकानों पर कर्मचारियों की भर्ती तेज हो गई है। ज्यादातर मरीज निजी अस्पतालों में जाना पसंद करते हैं इसलिए शहर के नगर निकाय ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है।
मुंबई में पी डी हिंदुजा हॉस्पिटल के मुख्य परिचालन अधिकारी जॉय चक्रवर्ती ने कहा कि नगर निकाय के अधिकारियों के साथ पिछले सप्ताह बैठक हुई थी। चक्रवर्ती ने कहा कि फिलहाल अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की तादाद में मामूली इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में मरीज आने लगे तो नए वार्ड तेजी से बनाए जाएंगे और इनके लिए पूरा इंतजाम भी कर लिया गया है। चक्रवर्ती ने कहा, बीएमसी ने हमसे चिकित्सा शुक्ल कम रखने और किसी कोविड मरीज को दाखिल करने से मना नहीं करने का आग्रह किया है। शहर के ही एस एल रहेजा हॉस्पिटल में चिकित्सक एवं गंभीर चिकित्सा विभाग प्रमुख संजित श​शिधरन ने कहा, पिछले दो सप्ताहों में मुंबई में कोविड संक्रमण के नए मामलों में तीन गुना इजाफा हुआ है। अगर संक्रमण इसी तरह फैला तो बुजुर्ग और पहले से किसी न किसी रोग से पीड़ित या कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इससे अस्पतालों में कोविड से संक्रमित मरीजों की भीड़ बढ़ सकती है।
दक्षिणी राज्य केरल में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य कमर कस रहा है। पिछले एक सप्ताह से केरल में संक्रमण के रोजाना 1,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है और हालात बिगड़ने की स्थिति में जिला प्रशासन को सभी तैयारी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं उन्हें विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं। राज्य के एर्णाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में सोमवार को कोविड संक्रमण के 1,994 नए मामले आए। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मामले थोड़े कम रहे। पिछले सात दिनों में केरल में रोजाना औसतन 1,390 नए मामले आए हैं। इससे सरकार एवं राज्य प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सोमवार तक राज्य में संक्रमण दर बढाकर 10 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। राज्य में कोरोनावायरस के भी मामले मिले हैं जिससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। हालांकि राज्य प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में है।

First Published : June 8, 2022 | 12:39 AM IST