अन्य समाचार

Lala Lajpat Rai Jayanti: लाला लाजपत राय का पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा- योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा, ‘‘उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा है।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- January 28, 2024 | 10:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा है।

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के पुरोधा, अपने अमर बलिदान से आजादी की अग्नि को तीव्र कर ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध ‘स्वराज’ का बिगुल फूंकने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’’

योगी ने कहा, ‘‘उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा है।’’

लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब प्रांत में हुआ था। भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राय को ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता था। वर्ष 1928 में साईमन कमीशन के विरोध में हिस्सा लेने के दौरान लाठीचार्ज में घायल होने के बाद 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया।

First Published : January 28, 2024 | 10:44 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)