हैदराबाद की लैंको कोंडापल्ली ने इलाहाबाद जिले में 1,980 मेगावॉट की प्रस्तावित बारा ताप विद्युत परियोजना के लिए सबसे कम की बोली लगाई है।
उत्तर प्रदेश की इस परियोजना के लिए कंपनी ने प्रति यूनिट 3.09 रुपये की बोली लगाई है जिसने जेपी को पछाड़ दिया है। जेपी ने प्रति यूनिट 3.39 रुपये की बोली लगाई है और तीसरे स्थान पर रिलायंस पावर रही है जिसने 3.90 रुपये की बोली लगाई है।
उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उच्च स्तरीय समिति इस बोली का मूल्यांकन करेगी और अगले दो से तीन दिनों में इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं सूत्रों का कहना है कि और नीची बोली की चाहत में यूपीपीसीएल कंपनियों से फिर से बोलियां मंगा सकती है।
बारा परियोजना के लिए कुल 9 कंपनियां- एनटीपीसी, इंडियाबुल्स, जेपी, लैंको, जीवीके, एलऐंडटी, अडानी, रिलायंस पावर और आइसोलक्स दौड़ में शामिल थीं। जेपी को पहले ही इलाहाबाद में 1,320 मेगावॉट की करछना विद्युत परियोजना का अधिकार सौंपा जा चुका है।
इस परियोजना के लिए कंपनी ने 2.97 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई थी। इस परियोजना की दौड़ में रिलायंस, अडानी और लैंको तीनों को जेपी ने पछाड़ दिया था। इधर एक दूसरे घटनाक्रम में टोरेंट को आगरा में बिजली वितरण का अधिकार सौंप दिया गया है।
टोरेंट ने प्रति इकाई 1.97 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई थी। वहीं बिजली वितरण का अधिकार पाने के लिए रिलायंस ने 1.85 रुपये और जमशेदपुर यूटिलिटीज ऐंड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (जुसको) ने 1.83 रुपये की बोली लगाई थी।
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में शहरी इलाकों में बिजली की वितरण व्यवस्था को दुरुस्त और कारगर बनाने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल लागू करने की तैयारी में है। इधर टोरेंट को पहले ही कानपुर में बिजली वितरण के लिए अभिरुचि पत्र सौंपा जा चुका है।
कंपनी ने प्रति यूनिट 2.17 रुपये की दर से बोली लगाई थी। वहीं जेयूएससीओ ने इसके लिए प्रति यूनिट 2.16 रुपये की दर से बोली लगाई थी।
वहीं बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, अलीगढ़ और मेरठ के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गई है। बिजली कर्मचारी इस फ्रेंचाइजी प्रणाली का विरोध कर रहे हैं।
बिजली की लड़ाई
लैंको ने लगाई 3.09 रुपये प्रति यूनिट की बोली
जेपी दूसरे और रिलायंस पावर तीसरे स्थान पर
उच्च स्तरीय समिति दो तीन दिनों में करेगी फैसला