राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में जमीन के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। किसी सेक्टर में दाम 30 हजार रुपये प्रति गज से शुरु होते हैं तो किसी सेक्टर में यह 1 लाख रुपये प्रति गज से ऊपर चले गए हैं।
रियल एस्टेट विश्लेषकों का मानना है कि गुड़गांव के करीब होने, मेट्रो की सुविधा होने ,अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और दिल्ली के अन्य हिस्सों से अच्छी कनेक्टिविटी के कारण लोग द्वारका में मकान खरीदना चाहते हैं। द्वारका में प्रॉपर्टी कारोबार से जुडे क़ुमार राजेश कहते है कि अच्छी लोकेशन और कनेक्टिविटी ने पिछले चार साल में द्वारका में जमीन के दामों को 60 से 70 फीसदी बढ़ा दिया है।
इस समय द्वारका के सेक्टर 14, सेक्टर 16बी में अपार्टमेंट की कीमतें 5000 से 6500 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट हैं। पीकेटी के फेस 3 के बीएलके -बी और बीएलके-ई में भी कीमतें 5500 रुपये से लेकर 7000 हजार रुपये प्रति वर्गफीट तक चल रही हैं। अगर आप इस इलाके में किसी अपार्टमेंट में सस्ते फ्लैट को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो भी आपको लोकनायक पुरम और नसीरपुर में प्रति वर्ग फीट के लिए कम से 3000 रुपये से लेकर 4500 रुपये तो खर्च करने ही पड़ेंगे।
द्वारका के सेक्टर 23 और सेक्टर 27 में जमीन के दाम 30000 रुपये से लेकर 50000 रुपये प्रति वर्ग गज है। पालम और सेक्टर 7 की तरफ जमीन के दाम 65000 से 80000 हजार रुपये प्रति वर्ग गज तक हैं। सेक्टर 8 में जमीन की कीमत 75000 से 90000 हजार रुपये प्रति गज चल रही है। सेक्टर 19 में जमीन की कीमतें 100000 रुपये प्रति वर्ग गज से शुरु होकर 120000 रुपये प्रति गज तक है।
रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी श्रीग्रुप के निदेशक सुदीप अग्रवाल का कहना है कि द्वारका में जमीन की कीमतें ज्यादा होने के कारण अब लोग फरीदाबाद को ज्यादा वरीयता दे रहे हैं। फरीदाबाद में भी बुनियादी विकास अपनी चरम सीमा पर है।
द्वारका में रियल एस्टेट
फ्लैट की कीमत (प्रति वर्ग फीट में)
सेक्टर 14 और 16बी 5000-6500
बीएलके बी और ई 5500-7000
लोकनायक पुरम 3000-4500
जमीन की कीमत (प्रति वर्ग गज में )
सेक्टर 23 और 27 30000-50000
पालम, सेक्टर 7 65000-80000
सेक्टर 19 100000-120000