फरीदाबाद में औद्योगिक विकास की जमीन तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:00 PM IST

फरीदाबाद में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।


एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव अरोड़ा ने बताया कि टाउनशिप के लिए सरकार ने सेक्टर 66, 67, 68 और 69 में 1832 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अगस्त 2005 में मानेसर की तर्ज पर फरीदाबाद में औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना करने की घोषणा की थी। पूरी कवायद का मकसद औद्योगिक केंद्र के तौर फरीदाबाद के पुराने रुतबे को बहाल किया जा सके।

उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण अधिकारियों ने मुजेरी, नवादा, तीगांव, सतोई और ऊंचगांव क्षेत्र में 552 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है जबकि चंदावली गांव में 627 एकड़ और मुछगर में 605 एकड़ जमीन ली गई है। निगम द्वारा दखली की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और टाउनशिप के योजना और विकास के काम को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जा चुका है। रोहतक, सोनीपत और जगधारी में ऐसे ही टाउनशिप का विकास किया जाएगा।

First Published : August 4, 2008 | 10:00 PM IST