मंडी का ताजा भाव अब आपके मोबाइल पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:05 AM IST

उत्तर प्रदेश में किसानों को बिचौलिओं के चंगुल से बचाने के लिए मंडी परिषद और बीएसएनएल ने कमर कसी है।


किसानों को अब घर बैठे मंडी के ताजा भाव मिल जाया करेंगे।  इसके लिए किसानों को 1255534 डायल करना होगा और मंडी जाए बगैर सारे दाम घर बैठे मिलेंगे।बीएसएनएल ने प्रदेश की 70 मंडियों को अपने सर्वर से जोड़ दिया है जिसके बाद किसान आसानी से मंदी के ताजा रेट जान सकेंगे।

प्रदेश की 70 मंडियां ऑनलाइन की जा चुकी हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने भी किसानों के लिए विशेष बुलेटिन की शुरुआत की है।  इस विशेष बुलेटिन में किसानों को 24 घंटे के बजाय अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान की जानकारी दी जा रही है।

इसके अलावा प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग की इफको एयरटेल के साथ करार के बाद किसानों की पहुंच मोबाइल तक आसानी से होने लगी है। उत्तर प्रदेश आम नर्सरी संघ के पदाधिकारी एस एस सिंह के मुताबकि अगले आम के सीजन तक आम उत्पादकों और निर्यातकों को भी मोबाइल पर थोक मंडियों के रेट उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हालांकि आम उत्पादक अपने बागों के सौदे एडवांस में कर लेते हैं।

First Published : October 23, 2008 | 9:08 PM IST