उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में से एक कानपुर में चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की पहल शुरू हो चुकी है।
शहर के प्रमुख उद्योगपतियों सहित आईएल ऐंड एफएस क्लसटर डेवलपमेंट इनिशिएटिव लिमिटेड (सीडीआईएल), जो आईएल ऐंड एफएस की पूर्णत: स्वाधिकृत सहायक संस्था है, ने एक संयुक्त उपक्रम कंपनी की व्यवस्था की है।
यह कंपनी चमड़ा उद्योग के विकास के लिए ट्रीटमेंट प्लांट, बिजली और संबंधित बुनियादी जरूरतों के लिए कुशल मजदूरों की व्यवस्था करेगी। इस नई संयुक्त उपक्रम कंपनी का नाम कानपुर-उन्नाव लेदर क्लसटर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड रखा गया है।
इस दिशा में कार्य करने के लिए संयुक्त उपक्रम कंपनी ‘प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग’ मॉडल का अनुसरण करेगी, ताकि चमड़ा उद्योग को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। बीते कुछ सालों से इस उद्योग में गिरावट का दौर चल रहा है। फिलहाल इस क्षेत्र में मुख्य रूप से छोटे और मझोले उद्योग (एसएमई) का ही अधिपत्य है, लेकिन अब मैदान में एक नई कंपनी का भी पदार्पण हो चुका है।
बहरहाल, इस वक्त शहर के उद्योगपतियों के सामने सबसे बड़ी समस्या उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) द्वारा बनाए गए प्रावधानों पर खरे उतरने का है। उद्योगपतियों को अपर्याप्त व बेहतर बुनियादी सुविधाओं के अभाव का जबरदस्त सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते दो साल में यूपीपीसीबी ने 50 से भी अधिक चमड़ा शोधन इकाइयों को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया है।
नई संयुक्त उपक्रम कंपनी के अध्यक्ष पद पर मुखतार-अल-अमीन को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईएल ऐंड एफएस के अध्यक्ष को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कंपनी के अध्यक्ष ने बताया कि नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया, ‘हम लोगों का सबसे पहला उद्देश्य चमड़ा उद्योग से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं संबंधी समस्याओं का वाणिज्यिक स्तर पर अनुमोदन करना है’।
गौरतलब है कि कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल सदस्यों में से तीन सदस्य आईएल ऐंड एफएस के हैं और बाकी तीन सदस्य शहर के बड़े उद्योगपति हैं। वर्तमान में कंपनी की योजना जाजमऊ में 10 मेगावाट की पावर प्लांट की स्थापना करना है, जिसे बाद में मांग और आवश्यकता के हिसाब से बढ़ाया भी जाएगा।
कंपनी के अध्यक्ष अमीन ने बताया कि शहर के उद्योगपति कंपनी में निवेश पूंजी को बढ़ावा देंगे और कंपनी सरकार की योजनाओं को हासिल करने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सालों के बाद कंपनी देश के तमाम कारोबारियों को उद्योग संबंधी सुविधाएं भी मुहैया कराएगी।