कंपनियां

Mahindra Auto sales: अगस्त में महिंद्रा ने बेचें 76,755 वाहन, निर्यात 26% बढ़ा

Mahindra Auto sales: अगस्त में उसकी ट्रैक्टर की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 21,917 यूनिट रही, जो अगस्त 2023 में 21,676 यूनिट थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 02, 2024 | 12:49 PM IST

Mahindra Auto sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 यूनिट हो गई। मोटर वाहन विनिर्माता की अगस्त 2023 में थोक बिक्री 70,350 यूनिट रही थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा, घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 43,277 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 37,270 यूनिट थी। कंपनी का कुल निर्यात अगस्त में 26 प्रतिशत बढ़कर 3,060 यूनिट हो गया, जो एक वर्ष पहले इसी महीने में यह 2,423 यूनिट था।

एमएंडएम के अनुसार, अगस्त में उसकी ट्रैक्टर की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 21,917 यूनिट रही, जो अगस्त 2023 में 21,676 यूनिट थी।

Also read: बजाज ऑटो ने अगस्त में बेचें 397,804 वाहन, पिछली बार से 16 प्रतिशत ज्यादा

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘आने वाले त्योहारों, सामान्य से बेहतर मॉनसून, खरीफ की अच्छी फसल और किसानों के लिए अनुकूल व्यापार शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है।’’

First Published : September 2, 2024 | 12:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)