कहीं गणेश की सोने की मूर्तियों तो कही गणपति बप्पा मोरिया की गूंज। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई का बाजार भी पूरे शबाब पर रहता है।
महाराष्ट्र में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को सुंदर तरीके से सजाया गया है। इस अवसर पर मंदिरों के लघुचित्र, गणेश की मूर्ति जैसी चीजों की बाजार में काफी मांग बढ़ रही है। लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन सामानों की बढ़ती कीमत और महंगाई से इस अवसर पर खरीदारी उत्साह में थोड़ी कमी आ सकती है।
रमजान के मुबारक महीने की शुरुआत के साथ ही मुस्लिम इलाकों में भी बाजारों की रौनक बढ़ गई है। त्योहारी मांग बढ़ने से सेवइयों, दूध, फल और प्याज की कीमत में उछाल आया है। ईद की तैयारी की वजह से श्रृंगार और कपड़ों की दुकानों में काफी चहलकदमी देखी जा रही है। कारोबारियों के मुताबिक बिक्री करीब दोगुनी हो गई है।