स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के मद्देनजर लाल किले के आसपास के बाजारों को मंगलवार से बंद कर दिया गया। व्यापारियों ने बताया कि बाजार अब अगले सोमवार को ही खुलेंगे।
दूसरी ओर, आतंकी धमकियों को देखते हुए सदर बाजार की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सदर बाजार में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इन कारणों से नए ग्राहक इन बाजारों में आने से फिलहाल कतरा रहे हैं, लेकिन कारोबारियों को इससे कोई शिकायत नहीं है।
जानकारी के मुताबिक लाल किला से लेकर गुरुद्वारा शीशगंज तक की सभी दुकानें मंगलवार शाम से बंद हो जाएंगी। इन बाजारों में भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक, लाजपत राय मार्केट एवं मोर सराय प्रमुख है। इन इलाकों को सेना अपने कब्जे में ले लेगी।
गौरतलब है कि इन बाजारों में इलेक्ट्रिकल, सर्जिकल, फार्मा, रेडियो व रेडियो पाट्र्स, घड़ी व गारमेंट्स जैसे चीजों की बिक्री होती है। कारोबारियों के मुताबिक शुक्रवार को 15 अगस्त है और शनिवार को रक्षा बंधन। रविवार को दुकानें बंद रहती हैं। ऐसे में अब इन इलाकों की दुकानें अब 18 अगस्त को ही खुलेंगी।