भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर एक ड्राइविंग स्कूल को स्थापित करने के लिए सहमति पत्र (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस ड्राइविंग स्कूल में लोगों को गाड़ी चलाना और सड़क दुर्घटनाओं से बचने की जानकारी दी जायेगी। इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर मारुति सुजुकी के प्रंबध निदेशक एंव सीईओ शिंजो नाकानिशी और उत्तराखंड के परिवहन सचिव उमाकांत पंवार ने किये है।
इस समझौते के तहत कंपनी एक ड्राइविंग स्कूल को देहरादून के जजहारा गांव में स्थापित करेगी। इस स्कूल के प्रयोग से राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल ही उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं में 333 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
लोगों को ड्राइविंग सिखाने के अलावा राज्य सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों को कारगर बनाने में भी ये स्कूल सक्रिय भूमिका निभायेगा। मारुति सुजुकी इसके पहले दिल्ली और हरियाणा में दो ड्राइविंग स्कूल स्थापना कर चुकी है।
सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी ने पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा के लिए इस विद्यालय द्वारा सक्रिय भूमिका निभाए जाने की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।