क्वालिटी केयर, एवरकेयर के खिलाफ अदालत पहुंचा मैक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 02, 2023 | 10:35 PM IST

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने टच हेल्थकेयर, क्वालिटी केयर इंडिया और एवरकेयर ग्रुप मैनेजमेंट के खिलाफ अनुबंध के कथित उल्लंघन के मामले में बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है क्योंकि बाद में केयर हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण की पेशकश ठुकरादी गई थी।

क्वालिटी केयर और एवरकेयर ग्रुप के पास हैदराबाद स्थित कंपनी केयर हॉस्पिटल्स में बहुलांश हिस्सेदारी है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में मैक्स ने कहा कि यह याचिका मध्यस्थता और समझौता अधिनियम, 1996 की धारा नौ के तहत दायर की गई है ताकि मध्यस्थता शुरू होने से पहले कंपनी को उपलब्ध संविदात्मक अधिकारों के संबंध में सुरक्षा और संरक्षण के अंतरिम उपायों की मांग की जा सके।

मैक्स ने कहा कि कंपनी द्वारा एवरकेयर ग्रुप मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ 16 मार्च, 2023 की टर्म शीट के अनुसार प्रतिवादी के बाध्यकारी दायित्वों से संविदात्मक अधिकार उत्पन्न होते हैं।

Also Read: LIC को लगा झटका, प्रीमियम 30 प्रतिशत गिरा

मैक्स ने केयर हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण करने के लिए पेशकश की थी, लेकिन अस्पताल श्रृंखला ने अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन द्वारा की गई पेशकश के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। टीपीजी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि कंपनी मुकदमेबाजी में शामिल नहीं है। मैक्स हेल्थकेयर ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

एवरकेयर का पूर्ण स्वामित्व एवरकेयर हेल्थ फंड्स के पास है, जो टीपीजी द्वारा प्रबंधित एक अरब डॉलर का उभरते बाजारों का हेल्थकेयर फंड है। एवरकेयर हेल्थ फंड में द राइज फंड, बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, समेत प्रमुख निवेशक शामिल हैं।

First Published : May 2, 2023 | 10:14 PM IST