जर्मनी स्थित मेट्रो ग्रुप ने मुंबई में अपना चौथा कैश एंड कैरी आउटलेट खोला है।
मेट्रो गु्रप के क्षेत्रीय परिचालन निदेशक जेम्स स्काट ने बताया कि अब उनकी आगामी योजना ग्रेटर बांबे मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में 8 से 10 स्टोर्स खोले की है। स्काट ने बताया, ’20 मिलियन आबादी को सेवा मुहैया कराने के लिए हम लोगों को ग्रेटर मुंबई में कम से कम 8 से 10 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (स्टोर्स) खोले होंगे।’ कंपनी के नए आउटलेट के लिए 126 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
स्टॉक ने बताया, ‘हम इस बात से सहमत है कि हमारा अनोखा बिजनेस टू बिजनेस विकल्प मुम्बई में काफी कामयाब होगा और यह हमारे पेशेवर ग्राहकों द्वारा स्वीकार्य भी होगा।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य केंद्रों को स्थापित करने के अवसरों को भी तलाशेगी।
मुंबई ऑउटलेट मुख्य रूप से व्यावसायिक उपभोक्ताओं, होटलों, रेस्टोरेंटों और छोटे खुदरा कारोबारियों को सेवाएं मुहैया करवाएगी। इस स्टोर्स में विभिन्न किस्मों की विदेशी सब्जियां, मक्खन, मछली एवं मीट आदि उपलब्ध हैं। मुंबई ऑउटलेट की योजना उन उत्पादों की बिक्री के लिए पांच सितारा होटलों को साधने की है। इसके अलावा मेट्रो ग्रुप शहर की विशेष रेस्टोरेंटों और छोटे व खुदरा विक्रेताओं को भी लक्षित करेगी।
स्टाक ने बताया कि मेट्रो ग्रुप की योजना कोलकाता में भी स्टोर्स खोलने की है। इसके अतिरिक्त मेट्रो गु्रप भारत के 36 शहरों में खोलने का लक्ष्य रखा है। जिन शहरों में मेट्रो स्टोर्स खोले जाने हैं, उससे बहुत से लोग लाभांवित होंगे। वर्तमान में मेट्रो गु्रप की नजर दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे जैसे मेट्रो शहर पर लगी है।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो ग्रुप द्वारा बेंगलुरु में दो स्टोर्स और हैदराबाद में एक स्टोर्स पहले ही खोले जा चुके हैं। फिलहाल मेट्रो कैश एंड कैरी स्टोर्स 29 देश में स्थित है और साल 2007 में इस गु्रप ने 31.7 बिलियन यूरो की आमदनी किया था।