जून तक मेट्रो में शुरू होगी एमएनपी सेवा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:44 PM IST

ग्राहकों को पुराना नंबर रखकर नया टेलीकॉम ऑपरेटर चुनने की सुविधा देने वाली मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा इस साल जून तक मेट्रो शहरों से शुरू हो सकती है।
दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम आयोग के चेयरमैन सचिव सिद्धार्थ बेहुरा ने बताया, ‘जून तक यह सुविधा देश के मेट्रो शहरों में दी जाएगी। जबकि आने वाले एक साल के भीतर देश भर में इसे शुरू कर दिया जाएगा।’
बेहुरा ने बताया कि देश में एमएनपी सेवा लॉन्च करने के लिए दो कंपनियों का चुनाव भी कर लिया गया है। थ्रीजी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बारे में उन्होंने बताया कि इस साल के बीच में ही थ्रीजी स्पेक्ट्रम की नीलामी भी पूरी की जा सकती है।
देश में अभी तक सिर्फ बीएसएनएल ने ही थ्रीजी सेवाओं की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यह सेवा पहले पठानकोठ और कपूरथला में शुरू की जाएगी।

First Published : March 21, 2009 | 3:03 PM IST