ग्राहकों को पुराना नंबर रखकर नया टेलीकॉम ऑपरेटर चुनने की सुविधा देने वाली मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा इस साल जून तक मेट्रो शहरों से शुरू हो सकती है।
दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम आयोग के चेयरमैन सचिव सिद्धार्थ बेहुरा ने बताया, ‘जून तक यह सुविधा देश के मेट्रो शहरों में दी जाएगी। जबकि आने वाले एक साल के भीतर देश भर में इसे शुरू कर दिया जाएगा।’
बेहुरा ने बताया कि देश में एमएनपी सेवा लॉन्च करने के लिए दो कंपनियों का चुनाव भी कर लिया गया है। थ्रीजी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बारे में उन्होंने बताया कि इस साल के बीच में ही थ्रीजी स्पेक्ट्रम की नीलामी भी पूरी की जा सकती है।
देश में अभी तक सिर्फ बीएसएनएल ने ही थ्रीजी सेवाओं की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यह सेवा पहले पठानकोठ और कपूरथला में शुरू की जाएगी।