गांव-गांव पहुंचेंगे मोबाइल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:43 AM IST

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ बनाने के लिए देश की बड़ी निजी दूरसंचार कंपनियों में एक एयरटेल और दुनिया की बड़ी मोबाइल विक्रेता कंपनियों में शुमार नोकिया ने एक दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है।


ये दोनों कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में रोड-शो के जरिए लोगों को मोबाइल फोन की महत्ता से अवगत कराएंगी। ये कंपनियां ग्रामीण जनता को बताएंगी कि उनके जीवन को सशक्त बनाने के लिए एक आवश्यक उपकरण के रूप में मोबाइल कितना जरूरी है। एयरटेल और नोकिया की करीब 20 वैन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 3,000 गांवों में तीन महीनों तक अभियान चलाएंगी। गांवों में रहने वाले लोगों को ये कंपनियां सस्ते मोबाइल और सेवाएं मुहैया कराएंगी।

ये वैन लोगों के घर-घर जाकर एयरटेल-नोकिया हैंडसेट बंडल ऑफर की सेवाएं मुहैया कराएंगी। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुनील कोलासो ने बताया कि दूरसंचार के क्षेत्र में एयरटेल और नोकिया का संयुक्त उपक्रम एक मिसाल कायम करेगा। उन्होंने बताया कि यह संयुक्त उपक्रम ग्रामीण इलाकों में खासकर किसानों को मोबाइल के माध्यम से सशक्त बनाएगा और जिसके जरिए उनकी जीवनशैली में सुधार लाया जाएगा।

First Published : October 19, 2008 | 9:56 PM IST